Ad Code

Responsive Advertisement

सीआरपीएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल


 ● अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, मंतोष तुम अमर रहे के नारों से गूंज उठा गांव

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के गलीमापुर मसरख गांव निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मुसाफिर सिंह के पुत्र शहीद जवान मंतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार की संध्या गांव में पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया और उपस्थित लोगो की आंखें नमन हो गई। शहीद मंतोष के अंतिम दर्शन को उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ में बस एक ही नारा गूंज रहा था मंतोष तुम अमर रहे, भारत माता की जय, की नारों से पूरा इलाका सन हो गया था। 

शनिवार को दोपहर 02:30 बजे के करीब में पटना एयरपोर्ट पर शहीद मंतोष का पार्थिक शरीर पहुचने की सूचना पर मंतोष के घर पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सैकड़ों बाइक सवार युवक तिरंगा झंडा लिए शहीद मंतोष के पार्थिक शरीर आने के इंतजार में थे। संध्या 05:45 के करीब में शहीद का पार्थिक शरीर घर पहुचा। जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। 

पार्थिक शरीर के साथ आये सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को अंतिम सलामी दी। जिसके बाद शहीद के पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। बताते चलें कि गलीमापुर गांव निवासी मंतोष कुमार सिंह वर्ष 2001 में सेना की बहाली में सीआरपीएफ जवान के रूप में भर्ती हुए थे। वह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल जीडी के पद पर हैदराबाद में तैनात थे। जहां शुक्रवार को वे शहीद हो गए। उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे। 
उनकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी। उन्हें एक पुत्र शुभम कुमार 15 वर्ष व एक पुत्री छवि कुमारी 13 वर्ष है। मंतोष का पार्थिक शरीर पहुचते ही पत्नी चितलेखा देवी, पिता मुसाफिर सिंह और परिवार के अन्य सदस्य चीत्कार मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और शनिवार को उनके पार्थिक शरीर गांव पहुंचने की सूचना पर तरैया, पानापुर, इसुआपुर, मसरख समेत आसपास के गांव के हजारों की संख्या में लोग शहीद मंतोष की अंतिम दर्शन को पहुंचे हुए थे। सैकड़ों बाइक सवार युवक तिरंगा झंडा लेकर मंतोष तुम अमर रहे, भारत माता की जय की नारे लगा रहे थे। 
मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह, विधानसभा सत्ता रूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, भाजपा नेत्री प्रियंका सिंह, धीरज सिंह, शिक्षक नेता रंजीत सिंह, लंकेश बाबा, समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

मसरख में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट काट कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी


तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन


तरैया: हृदयाघात से आशा कार्यकर्ता की मौत


पानापुर: नवपदस्थापित बीडीओ को किया सम्मानित

मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार

सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना

मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन

मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments