Ad Code

Responsive Advertisement

पूजा कमिटी के सदस्यों को एमजीटी के निदेशक ने किया सम्मानित


 ◆ सामाजिक नाटक गरीब पर अत्याचार और माई के ममता का हुआ सफल मंचन

तरैया (सारण)। प्रखंड के नेवारी बाजार पर दुर्गा पूजा के अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति नेवारी के कलाकारों द्वारा महान सामाजिक नाटक माई के ममता और भागवतपुर देवी स्थान के प्रांगण में गरीब पर अत्याचार का एवं ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर शाहनेवाजपुर में शति बिहुला सफल मंचन किया गया। इसके पूर्व शाहनेवाजपुर में मंच का उद्घाटन एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन पचभिंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन ने शान्ति कुंज कमिटी शिव मंदिर शाहनेवाजपुर के सदस्यों एवं अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं नेवारी में भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव एवं सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंच का विधिवत उद्धाटन किया। मुखिया श्री यादव ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए लोगों से दशहरा मेला व इसके महत्व को समझाया। कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा और भरपूर मनोरंजन किया। नाटक का साज सज्जा डॉ राम प्रवेश राय और डॉ राजेश कुमार ने किया। मौके पर विद्या राम, हरेंद्र यादव, अनिल राम, कमलदेव शर्मा, बिट्टू राय, संतोष कुमार साह, शैलेश कुमार यादव, राहुल कुमार, जोधा पाठक, अरविंद महतो, देवकुमार राम, जगमोहन पंडित, ओम प्रकाश शर्मा, अभय शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, प्रमोद सिंह, दरोगा शर्मा समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments