Ad Code

Responsive Advertisement

मशरक के युवक की एकमा में बाईक दुर्घटना में मौत, परिजनों में पसरा मातम।

 

जनादेश/मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के सोनौली गांव के दो युवक की एकमा में  बाइक और ट्रैक्टर के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने एकमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद एक युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। तो वहीं दूसरे युवक को छपरा सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।मृत युवक सोनौली निवासी मुकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह के रूप में हुआ है। तो वही गंभीर रूप से घायल का पहचान सोनौली गांव निवासी छठु सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुआ है। मौके पर परिजनों ने बताया कि वे मनसाठ गांव में अपने फुआ के यहां गये थे वहीं से वापस आ रहें थे कि बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। वही घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख मशरक रवि प्रकाश सिंह मंटू, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने एकमा पहुंच थाना पुलिस की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजवाया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Post a Comment

0 Comments