Ad Code

Responsive Advertisement

भेल्दी में साइकिल सवार को पिकअप वैन ने रौंदा,मौत।

 

भेल्दी(सारण)।साइकिल से अपने ससुराल जा रहे एक युवक को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।मृतक भुटकुन साह(35) मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के चक्की सोहाग गांव के कैलाश साह का पुत्र बताया जाता है।

    मिली जानकारी के अनुसार पारू थाने के चक्की सोहाग गांव के भुटकुन साह मंगलवार को साइकिल से  अपने ससुराल अमनौर थाने के सलखुआ गांव के डा छोटू कुमार साह के यहां जा रहे थे।वे जैसे ही डेरनी-अमनौर मुख्य सड़क पर जलालपुर चौक के समीप पहुंचे कि तीव्र गति से आ रही पिकअप वैन से टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद लोग जुट गए और इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान सोनहो टोल प्लाजा के समीप रास्ते में उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।

छपरा से पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक भुटकुन साह का शव उनके पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के चक्की सोहाग में पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।पत्नी फुलवंती देवी अपने पति का शव देखते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी वह जब भी होश में आती पतिवके शव से लिपटकर रोने लगती।पुत्र अखिलेश कुमार,प्रमोद कुमार व बेटी प्रीति कुमारी भाई राजेश कुमार व सास शांति देवी के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।मृतक ही घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।उसकी मौत से गांव वाले भी गम में डूबे हुए हैं।इधर भुटकुन साह की मौत पर पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव,राजकिशोर राय,दीपू कुमार,बबन कुमार,राजेश उपाध्याय ने गहरी संवेदना ब्यक्त की है।

अमनौर थाने के सलखुआ गांव निवासी कामख्या साह के पुत्र चंदन कुमार साह ने घटना के संबंध में भेल्दी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।थाने में दर्ज एफआईआर में चंदन कुमार साह ने कहा है कि उनके बहनोई भुटकुन साह मंगलवार को उनके घर साइकिल से आ रहे थे तभी भेल्दी व जलालपुर चौक के बीच अज्ञात पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments