तरैया, (सारण)। थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में जमीनी विवाद में खेत में काम कर रही एक महिला को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित महिला विजय मांझी की पत्नी मंजू देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अपने पट्टीदार रामू मांझी, दिलीप मांझी, चंद्रदीप मांझी, और ललन मांझी को आरोपित किया है। पीड़िता का कहना है कि वह अपने खेत में काम कर रही थी इसी दौरान आरोपी आए और गाली-गलौज करते उसे मारपीट कर घायल कर दिए। मारपीट के दौरान आरोपी महिला के घर में घुस गए तथा घर का सारा सामान तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान आरोपी उनकी पुत्री का हाथ तोड़ दिए। जिसकी अगले माह शादी होने वाली थी। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने तोड़फोड़ कर गहने व अन्य संपत्ति तथा 15 हजार रुपये लेकर चले गए हैं। इधर पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।

0 Comments