मढ़ौरा ।
प्रखंड के मोथहा निवासी शशि भूषण कुमार सिंह का सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। मोथहा निवासी कौशल किशोर सिंह के पुत्र शशि भूषण बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण के सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए है। शशिभूषण ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। कहा कि उनका पहले से विश्वास था जिससे उनमें सफलता प्राप्त करने का हिम्मत मिलता रहा। कहा कि उनके पिता कौशल किशोर सिंह उनके प्रेरणास्रोत रहे है और उनकी असफलता में भी हिम्मत को टुटने नही देते थे। अन्य प्रतियोगी युवाओं से अपनी बात कहते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत एक मात्र विकल्प है। खूद का आत्मविश्वास और भगवान का आशीर्वाद का साथ मिले यह आवश्यक है इसके अतिरिक्त परिजनों का विश्वास और सहयोग भी जरूरी है।

0 Comments