Ad Code

Responsive Advertisement

शादी की नियत से नाबालिकी युवती का अपहरण


 तरैया,(सारण)। थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में शौच के लिए घर से बाहर गई एक नाबालिग युवती का अपहण कर लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में अपहृता की मां ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें पानापुर थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी आकाश कुमार, विकास कुमार, राजू कुमार, तथा जिपुरा गांव निवासी नितेश कुमार व लक्ष्मण राय को आरोपित किया गया हैं। पीड़िता का कहना है कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई हुई थी काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपियों ने एक साजिश के तहत उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिए है। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments