Ad Code

Responsive Advertisement

कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक


 ◆ आगामी 9 दिसम्बर हो विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा का होगा आयोजन

तरैया, (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. ज्वाला प्रसाद ने बताया कि आगामी 9 दिसंबर को विधानसभा स्तर पर आयोजित कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिए तरैया विधानसभा के तीनों प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी व सारण जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू शामिल होंगे। वहीं कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी जिम्मेवारी तय की तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल कराने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला महासचिव हरेंद्र प्रसाद, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, पानापुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मुकेश मांझी, सुजीत कुमार, आदित्य शर्मा, मकसूद आलम, नेयाज अंसारी, मुकेश राम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments