जमीनी विवाद में जिसपर चलाई गई थी गोली वह है सुरक्षित
मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में पुरानी जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक जख्मी युवती का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी विधा सिंह के यहा शादी समारोह था। शादी समारोह के दौरान लड़की को लग्न चुमाने की विधि सम्पन्न हो रही थी। इसी दौरान दो लोग अचानक से पहुंचे और पिस्टल से फायरिंग शुरु कर दी। गोली की आवाज और दो लोगों के जख्मी होने कर बाद समारोह में भगदर मच गया । इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए । जख्मी में स्व राम एकबाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और विधा सिंह की भगीनी रौली कुमारी को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा अस्पताल पहुंचते के साथ कलावती देवी मौत हो गई वही जख्मी रौली कुमारी का इलाज जारी है ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विधा सिंह का पूरा परिवार बाहर रहता है। भाई की बेटी की शादी को लेकर पूरा परिवार गांव पर आया था। विधा सिंह का गांव में पहले से जमीनी विवाद था जिसकों लेकर तानातनी बनी हुई थी। मंगलवार को दोपहर बाद दो बजे के करीब विधा सिंह के भाई की बेटी का लग्न चुमाया जा रहा था। इस दौरान वहा विधा सिंह भी मौजूद थे। तभी दो हमलावर अचानक से वहा पहुंचे और आते ही विधा सिंह को निशाने पर लेकर फायरिंग कर दिया। संयोग था की गोली विधा सिंह को नही लगी और वही मौजूद कलावती देवी गोली लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गई। एक अन्य गोली विधा सिंह की भगीनी को लगने से वह भी जख्मी होकर लहुलुहान हो गई। सूचना पर पहुंची मढ़ौरा थाना की पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी नही मिली है ।

0 Comments