News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत एक आशा कार्यकर्ता की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतिका नारायणपुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद की 58 वर्षीय पत्नी व आशा कार्यकर्ता लाखों देवी बताई जाती हैं। जानकारी के अनुसार मृतिका नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में आशा कार्यकर्ता के रूप में रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत थी। शुक्रवार की सुबह में अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ परिजन अभी कुछ समझ ही पाते की तब तक हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, नारायणपुर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर राय, बीडीसी सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने मृतिका के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में धैर्य पूर्वक काम लेने की बात कही। अस्पताल प्रभारी श्रीनाथ प्रसाद में बताया कि मृतिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी फिर भी वह अपनी कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कर रही थी। अचानक उसकी मौत से परिवार पर गहरा शोक पहुंचा है।
अन्य खबरे:
पानापुर: नवपदस्थापित बीडीओ को किया सम्मानितमशरक:शादी का
झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना
मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन
मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

0 Comments