Ad Code

Responsive Advertisement

गंडक का जलस्तर स्थिर लेकिन निचले इलाकों में बसे लोगों की परेशानी बरकरार

 

Agrasar News:


चारों तरफ फैला है गंडक का पानी, बदहाल है जिंदगानी


तरैया, सारण। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से हो रही  बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है। जिससे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे लोगों पर पिछले चार दिनों से गंडक का पानी कहर बरपा रही है। तरैया क्षेत्र में मंगलवार को गंडक नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई लेकिन बाढ़पीड़ितों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सगुनी, राजवाड़ा, जिमदहा, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियर के सैकड़ों घरो में गंडक नदी का पानी घुसा हुआ है। जिससे पीड़ितों की परेशानी बरकरार है। बाढ़ पीड़ित अपने जरूरी सामान एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं। बाढ़पीड़ितों के समक्ष  मवेशियों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वही सगुनी गांव एवं शामपुर स्कूल के समीप सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उक्त गांवों का संपर्क एक बार फिर से टूट गया है।  हालांकि कई गांवों में गंडक का पानी अत्यधिक मात्रा में जमा हुआ है जहां लोग प्राइवेट नाव के सहारे अपने रोजमर्रा के कार्य कर रहे हैं। लेकिन कई गांवों में गंडक का पानी उतनी मात्रा में नहीं है कि नाव का परिचालन हो सकें। आलम यह है कि चारों तरफ पानी ही पानी फैला हुआ है अत्यधिक प्रभावित वाले लोग भी परेशान है तो कम प्रभावित लोग के सामने भी परेशानी बनी हुई हैं। जिससे लोगों की जिंदगानी बदहाल हो गई है।

Post a Comment

0 Comments