Ad Code

Responsive Advertisement

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने 23 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है जाने इसके मुख्य बिंदु

 

अग्रसर न्यूज:

नए पैकेज में कोरोनावायरस ने के लिए जबरदस्त तैयारी की जाएगी इसके अलावा ईसंजीवनी को मजबूत कर कोरोना काल में लोगों को टेलीमेडिसिन की मदद से भी इलाज उपलब्ध कराने का विकल्प तैयार किया जाएगा


कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने 23 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है:

कुरौना की दूसरी लहर की चुनौतियों से सीख लेते हुए सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुट गई है इसके लिए कैबिनेट ने 23000 करोड़ रुपए के नए पैकेज को मंजूरी दी है इनमें से 15000 करोड़ केंद्र सरकार और 8123 करोड़ रुपये राज्य सरकार मुहैया कराएंगे नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया ने गुरुवार को बताया कि इस पैकेज को अगले 9 महीने के भीतर  यानी अगले मार्च तक लागू किया जाएगा इससे पहले पिछले साल मार्च में 15000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था।


नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया ने बताया:

मंडावीया ने पैकेज की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत जिला स्तर पर ऑक्सीजन व जरूरी दवाइयों की आपूर्ति और स्टोरेज से लेकर भरपूर मात्रा में बेड की संख्या को बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। यही नहीं, तीसरी लहर में बच्चों के अधिक संख्या में प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में विशेष वार्ड के निर्माण के साथ ही ऐसे हाइब्रिड आईसीयू बेड का निर्माण भी किया जाएगा । जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर बच्चे और बड़े दोनों कर सकेंगे।


पैकेज के अहम बिंदु:

- सभी 736 जिला अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल का इस्तेमाल कर हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाए जाएंगे।

अभी 310 अस्पतालों में ही लगाए गए हैं।

- करीब 2.4 लाख सामान्य मेडिकल बेड और 20 हजार ICU बेड तैयार किए जाएंगे।

इनमें 20 फीसद बच्चों के लिए होंगे।

- केंद्र सरकार के अस्पतालों में 6,688 कोरोना बेड तैयार किए जाएंगे।

- सभी जिला के हॉस्पिटल में बच्चों के लिए वार्ड बनाए जाएंगे।

- देशभर में Liquid Medical Oxygen के 1050 Storage तैयार किए जाएंगे, उन्हें पाइप लाइन से अस्पतालों से जोड़ा जाएगा।

 हर जिले में कम से कम एक स्टोरेज जरूर होगा 8800 नई एंबुलेंस खरीदी जाएगी।

- कोरोना से प्रभावी प्रबंधन में अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंटर्न, अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्र व बीएससी व जीएनएम के नर्सिंग छात्रों की सेवाएं ली जाएंगी।


------अग्रसर न्यूज़------

Post a Comment

0 Comments