शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार
गर्भवती युवती पहुंची नोएडा से मशरक, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
News24Bihar:
मशरक: थाना पुलिस में एक तीन महीने की गर्भवती युवती ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर प्रेमी को खोजने की गुहार लगाई। उसने बताया कि दिल्ली नोएडा से अपने प्रेमी की तलाश में मशरक आयी हैं। मामलेे में युवती ने बताया कि वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी वही उसका मकान उतर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के नवदेहपुर गांव में हैं। नोएडा में ढ़ेर साल पहले मोबाईल कंपनी में काम कर रहे आशुतोष सिंह गांव सेमरी थाना मशरक से मुलाकात हुई और प्रेम परवाने चढ़ने लगा। कुछ समय बीतने पर आशुतोष ने उसे अपने फ्लैट पर रख लिया और पिछ्ले ढ़ेर साल वे दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ एक ही फ्लैट में रहने लगें मैंने उसको शादी करने की बात उसके सामने रखी तों वह कहता रहा कि गांव में मां पापा से बात कर तुमसे शादी कर लूंगा इसी बीच जब वह तीन महीने की गर्भवती हुई तो उसनेे उस पर शादी करने का दबाव देने लगी तो शादी से इंकार कर दिया और बच्चा गिराने की बात करने लगा और उसी में मारपीट करते हुए वहां से फरार हो गया। युवती उसकी तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। परेशान होकर युवती खोजबीन करते हुए दिल्ली के ट्रेन से मशरक थाना में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामलेे में थाना पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है वही गांव में मामलेे में जांच-पड़ताल से पता चला कि उक्त युवक सेमरी गांव का निवासी है और पिछले दो सालों से गांव नही आया है।
अन्य खबरे:
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना
मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन
मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

0 Comments