News 24 Bihar:
एक लड़के के प्यार में पागल युवती ने मंदिर में शादी तो रचा ली। अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। लड़के ने लड़की की मांग में सिंदूर डाल कर जिंदगी भर साथ रहने का वादा भी किया, लेकिन मंदिर के बाहर निकलते ही पत्नी से किए वादे को भुला दिया और बीच रास्ते में ही दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। घटना राजधानी पटना के धनरुआ थाने का है। सबसे दुखद पहलू तो यह है कि वह अपने पति की तलाश में जब दुल्हन के वेशभूषा में ससुराल पहुंची तो लड़की को देखते ही लड़के के घर वाले आग बबूला हो उठे और दुल्हन की पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए दुल्हन किसी तरह भागकर धनरुआ थाना पहुंची और थानेदार से अपनी आपबीती बताई।
मिली जानकारी के अनुसार छत मासी गांव की युवती रन बीघा गांव के साहिल कुमार के प्यार में पागल हो चुकी थी। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे से शादी करने का मन बना लिए। फिर दोनों ने शुक्रवार की देर शाम मसौढ़ी स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। शादी की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा साहिल कुमार अपनी मोटरसाइकिल से दुल्हन को लेकर अपने घर के लिए निकला। इस बीच बीच रास्ते में पेशाब करने का बहाना बनाकर दूल्हा नई नवेली दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया। काफी इंतजार के बाद भी जब साहिल वापस नहीं लौटा तो युवती उसकी तलाश में उसके गांव रनबीघा पहुंच गई। वहां पहुंचते ही साहिल के परिजनों ने उसे बेइज्जत भी किया और मारा-पीटा भी।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि युवती से लिखित आवेदन मांगा गया है, लेकिन अभी तक वह किसी तरह का कोई आवेदन थाना में नहीं दी है। उन्होंने बताया कि युवती अपने परिजनों से राय-विचार के बाद ही थाने में आवेदन देने की बात कह कर चली गई है। अगर वह थाने में आवेदन देती है तो पुलिस उस पर कार्रवाई जरूर करेगी।

0 Comments