Ad Code

Responsive Advertisement

मीटर नहीं लगवाने पर बिना मीटर के बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन- जेई

 


 तरैया, सारण। बिना मीटर के घरों में बिजली जलाने वालों के लिए बुरी खबर है। अब तक वे मनचाहा बिजली जलाकर सरकार को कम बिजली बिल देते आ रहे थे। ऐसे में बिजली विभाग सख्त हो गया है। बिना मीटर के बिजली जलाने वाले लोगों का कनेक्शन काटने का आदेश आ गया है। विद्युत आपूर्ति परीक्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि बिना मीटर लगाए बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे उपभोक्ता जो बिना मीटर के बिजली उपयोग कर रहे हैं वे अपने घर मीटर लगवा लें नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी मीटर लेकर जा रहे हैं तो कुछ उपभोक्ता मीटर नहीं लगवा रहे हैं। वैसे उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द मीटर लगवा लें नहीं तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। जब वे मीटर लगवा लेंगे तब पुनः उनका कनेक्शन जोड़ा जाएगा। विद्युत कनीय अभियंता श्री कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे इस कार्य में विभाग का सहयोग करें। लोगों को मीटर लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी घरों में मीटर लग जाए और बिजली का दुरुपयोग बंद हो जाए। इससे सभी लोगों को और अधिक बिजली सुगमता से मिलने लगेगी तथा विभाग को भी राजस्व का क्षति नहीं होगा। इस मामले में विभाग सख्त हो गया है और मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई का निर्देश प्राप्त है। कनिया अभियंता श्री कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि वे बेझिझक मीटर लगवा लें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मीटर लगवाने के पूर्व संबंधित उपभोक्ता सर्विस वायर भी रखें ताकि कंपनी के कर्मचारी जाएं तो मीटर लगाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।


------Agrasar News-------

Post a Comment

0 Comments