मढ़ौरा । नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी बीएसएफ जवान 40 वर्षीय जवारक हुसैन की हजारीबाग में ड्युटी के दौरान निधन हो गाया । मिली जानकारी के अनुसार जवारक हुसैन को गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक हुआ । उन्हे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हे बचाया नही जा सका । जवारक हुसैन के निधन की खबर गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया । जवारक मियां अपने छह भाईयों में चौथे नम्बर पर थे । उनके साथ अन्य उनके चार भाई बीएसएफ में सेवा में है, एक छोटा भाई भारतीय आर्मी का जवान है । जबकी एक मात्र भाई ही घर पर रह कर परिवार के सदस्यों की देखभाल करता है । जवारक हुसैन को दो लड़की एक लड़का था जो गांव पर ही रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे थे ।
अन्य खबरे:
मुहर्रम को लेकर तीन थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।
सद्भावना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ ।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
0 Comments