News24Bihar:
छपरा, सारण : जिले में इन दिनों एग्रीमेंट, फायनांस जैसे कई कामों के लिए दूगने और तीगुने दामों पर स्टांप पेपर लेकर काम चलाने के लिए लोग मजबूर हैं। स्टांप की कालाबाजारी को लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब हो कि लॉकर लेने, प्रॉपर्टी मार्गेज कर लोन लेने, एजुकेशन लोन, बैंक गारंटी, हाउसिंग लोन, कार लोन में स्टाम्प पेपर जरूरी है। लेकिन, मजबूरी में लोग स्टांप पेपर पर नाजायज खर्च कर खरीद रहे हैं। वहीं, लोगों को जमीन और फ्लैट के एग्रीमेंट, रेंट एग्रीमेंट, पावर ऑफ अटार्नी के लिए भी स्टाम्प पेपर की किल्लत झेलनी पड़ रही है। मसरख प्रखंड कार्यालय में बैठने वाले दर्जनों वेंडर के पास स्टाम्प पेपर है, लेकिन सभी वेंडर्स एक-दूसरे से मिल कर स्टांप पेपर की कालाबाजारी कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यहां स्टांप पेपर बेचने के लिए दर्जनों अधिकृत विक्रेता पंजीकृत हैं पर हमेशा स्टांप पेपर की कमी बता कालाबाजारी चरम पर है। स्थानीय संजय सिंह ने बताया कि स्टांप वेंडरों से जब कोई स्टांप पेपर लेने जाता है, तो पहले नहीं रहने का बहाना बनाते हैं। बाद में ज्यादा राशि की मांग करते हैं। उन्होंने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग कोषागार पदाधिकारी से की है। स्थानीय राजकिशोर सिंह ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं या मिल भी रहें हैं तो महंगे दूगने दामों पर बिक रहे हैं, जिस कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अन्य खबरे:
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर
मसरख में बाइक सवार पिता-पुत्र सडक दुर्घटना में घायल, पीएचसी में चल रहा इलाज
लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में अवैध वसूली के खिलाफ छात्रों ने की तालाबंदी
बढ़ती महंगाई के विरोध में भाकपा माले ने प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
पुलिस के छापेमारी में 35 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल
आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज
तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच
बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल खोलने को लेकर सरकार का निर्णय
मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन
पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

0 Comments