Ad Code

Responsive Advertisement

मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत

 

◆ कोलकाता से मसरख आने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ कार, पांच लोग थे कार में सवार, एक कि मौके पर ही मौत

News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर मुख्य सड़क एसएच-104 स्थित मंझोपुर नहर पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक सीताराम पांडेय के दवा उधोगपति पुत्र विवेक कुमार पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में मृतक की पत्नी और उनके दो बच्चों समेत चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये है। जिनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि विवेक पांडेय कोलकाता में एक दवा कंपनी चलाते हैं और वापस अपने घर मसरख लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। 

जानकारी के अनुसार मसरख बाजार अवस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के सबसे छोटे पुत्र कलकता से अपने घर आने के लिए कार से निकले थे। इसी दौरान तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर नहर पुल पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गया और बिना रेलिंग वाले पुल से गाड़ी नीचे नहर में जा गिरा। कार गिरने से जहां विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना में कार में सवार पत्नी, दो लड़के और चालक घायल हो गए। मृतक की पहचान चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय के रूप में हुई। घायल चालक ने बताया कि कोलकता से आने के क्रम में तरैया के मंझोपुर नहर पुल के पास करीब 2:30 बजे रात्रि में विपरीत दिशा से तेज गति आ रही एक अनियंत्रित पिकअप वैन के गाड़ी में धक्का मार देने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बचने बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में ज्यादा पानी होने के कारण गाड़ी में पानी भरने लगा। किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला गया। अगले सीट पर बैठे विवेक कुमार पाण्डेय के गाड़ी भरे पानी में डुबने के कारण स्थिति खराब हो गई। किसी तरह उनको बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए मसरख लाया गया। लेकिन लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। विवेक के पत्नी ममता कुमारी के सिर में गहरा चोट आया है। जो अभी इलाजरत है। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मसरख स्थित डाॅ. सीताराम पाण्डेय आवास पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर बुद्धिजीवियों, राजनीतिज्ञों, समाजसेवियो समेत सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप

नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत

सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा

बिहार में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, छपरा के पूर्व डीटीओ के बैंक लॉकर से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने बरामद

अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम

दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत

बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या

खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु

खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न

25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments