News24Bihar:
पानापुर, सारण : पानापुर बाजार के समीप स्थित गांधी चौक पर बुधवार की दोपहर में सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सहकारिता मंत्री श्री सिंह पटना से अपने गृह जिला गोपालगंज जा रहे थे।मंत्री के जाने की सूचना मिलने पर आरएसएस धर्म जागरण के जिला संयोजक कुंदन सिंह के नेतृत्व में दर्जनो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुसलाधार बारिश के बीच सुबह से ही गांधी चौक पर एकत्रित होकर अपने चहेते नेता व मंत्री के आने की प्रतिक्षा कर रहे थे। दोपहर बाद वे यहां पहुचे जहां कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर कार्यकर्ताओं से रुबरु होते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित को लेकर दिन रात काम कर रही है। किसानों की आय दुगुनी कैसे हो इसको लेकर कार्य योजना पर काम किया जा रहा है।पत्रकारों द्वारा अयांश के इलाज के बावत पर पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि वह बच्चा दूर्लभ बिमारी से ग्रसित है। ऐसे बिमारी को लेकर सरकारी स्तर पर कोई योजना नही बनी है। फिलहाल उसका इलाज जनसहभागिता के बिना संभव नही है। मौके पर भाजपा नेता डॉ प्रभात मिश्रा, रामज्ञास चौरसिया, सुरेंद्र पंडित, अप्पु सिंह, कमलेश चौरसिया, सुरेंद्र शर्मा, अमरनाथ सिंह, अनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
अन्य खबरे:
तेज रफ्तार डम्फर ने एक युवक को कुचला, मौके पर ही मौत
आपसी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज
जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेच डाली, प्राथमिकी दर्ज
तरैया में सहकारिता मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मित्रता दिवस पर मित्रों ने ही एक मित्र की चाकू गोदकर की हत्या
मशरक के प्रोडक्शन इंजीनियर की दादर नगर हवेली में मशीन में दबने से मौत
घर से बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, मामले में छह लोग हिरासत में

0 Comments