News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के नेवारी- गोविंदापुर घाट पर डबरा नदी में सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबे साहिल का शव दूसरे दिन मंगलवार को भी नहीं मिल पाया और एसडीआरएफ की टीम मंगलवार की संध्या बैरंग वापस लौट गई। बता दें सोमवार की दोपहर बाद नेवारी गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव का 13 वर्षीय पुत्र व मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवम वर्ग का छात्र साहिल कुमार की डबरा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। वह अपने तीन चार साथियों के साथ स्नान करने नदी में गया था और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। उसी समय से शव की खोज की जा रही है। परंतु आज दूसरे दिन भी शव नहीं मिल पाया। सोमवार की संध्या से एसडीआरएफ की टीम मंगलवार की संध्या तक शव को नेवारी गोविंदा पुर घाट से लेकर मढ़ौरा तक नदी को छान मारी। लेकिन शव का कहीं अता पता नहीं चल पाया। भागवतपुर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम काफी परिश्रम की लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक किशोर का शव नहीं मिल पाया है।
इस टीम के अलावे स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया था। लेकिन सभी के हाथ खाली रहे। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी स्थानीय गोताखोरों की सहायता से पुनः शव को खोजा जाएगा। ईधर दूसरे दिन भी साहिल का शव नहीं मिलने से परिजन की हालत और भी खराब हो गई है। उसकी माँ रह रह कर बेहोस हो जा रही है। उसके पिता व बड़ा भाई अभी पंजाब से घर नहीं पहुंचे हैं। घर पर सबों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों को ढाढस बढ़ाने के लिये आसपास के लोगों की भीड़ लगी हुई है। बहरहाल दूसरे दिन भी साहिल का शव नहीं मिलने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नाते रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोगों का जमावड़ा साहिल के घर लगा हुआ है और सभी की निगाहें उसके शव मिलने की आस में जमी हुई है।अन्य खबरे:
एसडीआरएफ की टीम भी शव खोजने में रही नाकाम, अंधेरा होने के कारण टीम को निकलना पड़ा नदी से बाहर
नहाने के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
15 सीट पर सात ही पहुंचे काउसलिंग में अंग्रेजी ऊर्दू रहा नील
सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत
कोरोनाकाल मे ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय- सांसद सिग्रीवाल
गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत, घर में मचा कोहराम
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद


0 Comments