News24Bihar:
तरैया, सारण। आसन्न पैक्स चुनाव 2021 निर्वाचन कार्य की पूर्ण तैयारी ससमय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोषांगों का गठन व उससे संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत आदेश में कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रखंड विकास प्राधिकारी ने आदेश निर्गत कर पूरी तत्परता के साथ कार्यों का संपादन सुनिश्चित करने को कहा है। कार्मिक कोषांग के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर को बनाया गया है और उनके सहयोग हेतु शिक्षक मोहम्मद मकसूद आलम, सगीर आलम, शिवनारायण राम, राज किशोर वर्मा व परिचारी नरेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। वही सामग्री प्रबंधन कोषांग के प्रभारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुमन कुमार बनाए गए हैं और इनके सहयोग के लिए कृषि समन्वयक सुनील कुमार द्विवेदी, शिक्षक सुधांशु कुमार, हिमांशु कुमार यादव, मोहम्मद तनवीर आलम, मोहम्मद आजाद अली, ग्रामीण आवास सहायक सुमन कुमार साह, ध्रुव कुमार राम व परिचारी शत्रुघन कुमार को प्रतिनियुक्त कर कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। वाहन कोषांग के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह बनाए गए हैं और इनके सहयोग के लिए आवास सहायक सुमन कुमार साह, ध्रुव कुमार राम, दीपक कुमार, शिक्षक सागीर आलम, शिवनारायण राम को प्रतिनियुक्त कर कार्यों का दायित्व सौंपा गया है। मीडिया एवं कंट्रोल कोषांग का दायित्व आनंद मोहन कुमार तथा कर्मी वर्षा कुमारी कार्यपालक सहायक, उषा कुमारी कार्यपालक सहायक को इसका दायित्व सौंपा गया है। प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी कृषि समन्वयक मनोज कुमार तिवारी को बनाया गया है और बीआरपी तरैया मोहम्मद अनीस, प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय तरैया बबन सहनी को कर्मी के रूप में तैनात किया गया है। आचार संहिता कोषांग के प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर को बनाया गया है और इनके सहयोग के लिए अजीत कुमार मुन्ना किसान सलाहकार तथा चितरंजन पाठक किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्त कार कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
अन्य खबरे:
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत
दो बच्चें की मां एक युवक के साथ हुई फरार, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
तरैया में 1511 लोगों ने लिया टीका, 189 लोगों का हुआ जांच
15 अगस्त से मढ़ौरा रेफरल में आक्सीजन उत्पादन का दावा,इधर फाउंडेशन का काम ही है अधूरा
तरैया के 13 पंचायतों में 1552 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य
सिवान में फिल्मी स्टाईल में अपराधियों ने चार को मारी गोली, दो की मौत
सारण में स्टांप पेपर की कालाबाजारी चरम पर, दूगने तीगुने दामों पर बिक रहे स्टांप
ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे साइकिल सवार छात्र को बाइक ने मारी ठोकर

0 Comments