News24Bihar:
छपरा (सारण): जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार के युवक को मित्रता दिवस के मौके पर उसके मित्रों ने ही चाकू गोदकर हत्या कर दिया। मृतक दीनदयाल के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह है। जिसकी हत्या कर तरवानिया गांव के नहर पुलिया के निकट झाड़ी में शव फेक दिया गया था। इस संबंध में मृतक के पिता दीनदयाल साह ने अपने पुत्र के छह दोस्तों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमे कहा गया है कि शनिवार की शाम में एक दोस्त सूरज कुमार पटेल ने उनके पुत्र को घर से बुलाकर उसे ले गया। फिर रात में आकर बताया कि उसके मित्र भूटी कुमार, बेचू कुमार, राजीव कुमार, बुलेट कुमार आपस झगड़ा किये हुए है। जब हमलोग अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी शव नहर के झाड़ी में फेंका गया है। मृतक राकेश कुमार बेंगलुरु में पेंटिग का कार्य करता था। बताया गया कि दो माह पहले वह अपने घर आया था। एकमा थाने में पिता दीनदयाल साह ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर छापेमारी कर रही है।
अन्य खबरे:
मशरक के प्रोडक्शन इंजीनियर की दादर नगर हवेली में मशीन में दबने से मौत
घर से बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, मामले में छह लोग हिरासत में
एसएच किनारे गिरा पेड़ बना जानलेवा, वन विभाग नहीं ले रहा सुधी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने तरैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
लकड़ी के विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह बनाए गए पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव, लोगों ने दी बधाइयां
सीआरपीएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल
मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार

0 Comments