पानापुर(सारण) : कोंध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं रामपुररुद्र बाजार स्थित एक हार्डवेयर दुकानदार के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं एकदूसरे पर मारपीट करने एवं रुपये छीनने का आरोप लगाया है। हार्डवेयर दुकानदार एवं भोरहां गांव निवासी बिट्टू कुमार शर्मा द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब मैं दुकान का बकाया पैसा मांगने कोंध पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं रामपुररुद्र गांव निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ शंभु सिंह के घर गया था तो गुस्से में आकर पैक्स अध्यक्ष एवं उनके पुत्र राहुल सिंह ने मेरे साथ मारपीट की एवं पॉकेट से पांच हजार रुपये एवं सोने की सिकड़ी छीन लिए।
वही पैक्स अध्यक्ष द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब मैंने दुकानदार से बकाये पैसों का पक्का रसीद देने को कहा तो बिट्टू कुमार शर्मा एवं पप्पू कुमार शर्मा रामपुररुद्र बाजार पर मेरे साथ मारपीट किये एवं मेरे पॉकेट से दस हजार रुपये एवं सोने की सिकड़ी छीन लिए। इस मामले में थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि दोनों पक्षो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मालूम हो कि घटना के बाद बुधवार को बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली थी जिसके बाद एएसआई अमरेंद्र कुमार एवं चंदन सिंह रामपुररुद्र बाजार पहुँचे थे एवं दुकानदारों को समझा बुझाकर दुकान खुलवाया था ।
अन्य खबरे:
अमर शहीद रामजीवन सिंह की शहादत को मढ़ौरा ने ही भुला दिया
बस की ठोकर से पिता सहित दो पुत्र गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल, पटना रेफर
करेला छूपाने के विवाद में वृद्ध की पीट पीट कर की हत्या
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत
प्रखंड के आधा दर्जन वार्ड में नल जल अधूरा, बीडीओ ने कहा प्राथमिकी की पहल शुरु
आवास योजना में अयोग्य की मैपिंग पर आवास सहायक होगे जिम्मेवार
सुजुकी मोटर के कैम्पस सलेक्शन 162 लड़के हुए सलेक्ट
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
0 Comments