तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के परौना गांव में एक महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट कर करने व बचाने गए उसके परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला के पति जियुत राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि बुधन राय, गीता कुमारी, रितु कुमारी, गिरजा देवी, आये और बोले कि तुम्हारी पत्नी डायन है, और गाली गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो चारों व्यक्ति अपने हाथ में लिये लोहे की रड व लाठी-डंडे से मुझे मरने लगए। बचाने आई पत्नी किशोरी देवी पतोहू रीना देवी, पुत्री मंजू देवी तो ललन राय, व अखिलेश राय सभी के साथ मिलकर उन लोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये। मारपीट के दौरान मेरे पतोहू के गले से सोने के सिकड़ी छीन लिये। आवाज सुनकर आसपास के लोग आये और हम लोगों को जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराये। जहां मेरी पत्नी किशोरी देवी को गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अन्य खबरे:
नेपाल द्वारा चार लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर भयभीत हुए तटीय इलाके लोग
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी ।
मंझोपुर पुल से दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिरी कार, घटना में मसरख के प्रसिद्ध चिकित्सक पुत्र की मौत
तरैया में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन

0 Comments