मढ़ौरा । नगर क्षेत्र के मढ़ौरा खूर्द से गुजरने वाली जान की सफाई नही होने और जल जमाव की शिकायत नगरवासियों ईओ से की है । शिकायत में कहा है कि वार्ड नंबर 14 में स्थित जान व नाला अंग्रेजों के समय का बना है । इससे कई गांव से पानी का निकासी होता है । पानी की निकासी होने से नगर पंचायत के क्षेत्र के लोगों को जलजमाव जैसी स्थिति का सामना नही करना पड़ता है और खेती बाड़ी संभव होती है । विगत कुछ वर्षों से उक्त नाला की स्थिति बद से बदतर हो गई है । बरसात के पानी से वार्ड क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन जा रही है । पानी का निकासी नहीं होने के कारण और जलजमाव से लोगों के आने जाने में भारी परेशानी है । वर्तमान में नाला जगह-जगह अवरुद्ध है जिसके कारण पानी का निकासी नही हो रहा है । इसके पूर्व भी कई बार ग्रामीणों ने इस नाले की सफाई के लिए नगर पंचातत में आवेदन दे चुके है । लोकहित में यह समस्या महत्वपूर्ण है परन्तु प्रशासन का लापरवाह रवैया बना हुआ है । आवेदन में यह भी कहा गया है नप कर्मी व पदाधिकारी के मिलीभगत से बिना नाले की सफाई के ही पैसे का उठाव और राशि का गबन कर लिया गया है ।नाले का स्थल निरिक्षण से स्पष्ट होता है कि नाले की वर्तमान स्थिति क्या है । इसके पूर्व भी समाजसेवी मंटू प्रसाद ने दिनांक 7 जुलाई 2021 एवं 17 अगस्त 2021 को लिखित आवेदन देने की बात कही गई है । इधर पूर्व की तरह नाले की सफाई कागज पर कर सरकारी राशि का उठाव कर लिया गया है । यह आम जनता के साथ अन्याय है ।
अन्य खबरे:
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम
दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार

0 Comments