मढ़ौरा, सारण। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्सवी माहौल में मनाया गया । बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने शांति के पैगाम का प्रतीक कबूतर को उड़अ कर अमन चैन और शांति का संदेश दिया । वहीं झंडोत्तोलन का कार्यक्रम पूरे धूमधाम से मना ।कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । इस मौके पर मढ़ौरा एसडीओ ,एसडीपीओ,कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ समेत कई अधिकारी व कर्मी के साथ गणमान्य लोग भी उपास्थित रहे।
अन्य खबरे:
घर से बाजार गई किशोरी नही पहुंची घर
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments