पानापुर(सारण)मुहर्रम पर्व के मद्देनजर मंगलवार को प्रखंड के सतजोड़ा बाजार पर सीओ रणधीर प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई .इस बैठक में सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि इस बार ताजिया का जुलूस नही निकलेगा .उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों से घर मे ही सादगीपूर्ण मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की .वही बैठक में उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के माहौल में अपने अपने पर्व मनाने की अपील की .मालूम हो कि शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों का मुहर्रम पर्व है जबकि उसी दिन हिंदू लोग देवीस्थान में पूजा करेंगे .थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले लोगो से पुलिस प्रशासन शख्ती ने निबटेगा .उन्होंने बताया कि बुधवार को बकवा एवं रसौली गांव में शांति समिति की बैठक की जाएगी .बैठक में सीओ रणधीर प्रसाद ,बीडीओ राकेश रौशन ,थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया , मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार उर्फ बबलू सिंह सहित दोनो सम्प्रदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे .
अन्य खबरे:
पटना में भूखे को मिलेगा नि:शुल्क खाना, शुरु हुई मां की रसोई
जुआ के अड्डे से सात गिरफ्तार, 23 हजार रुपयें, एक बाइक बरामद
जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का हुआ आयोजन
सारण इंजीनियरिंग की जमीन मामले को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन


0 Comments