Ad Code

Responsive Advertisement

तरैया में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों ने किया जमकर हंगामा, काटा बवाल

 

● स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ने पहुचकर कराया मुक्त

News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड के चंचलिया पंचायत में बनाये गये वैक्सिनेशन सेंटर पंचायत भवन पर गुरुवार को टीका लेने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों के हंगामे के कारण वैक्सिनेशन का कार्य बाधित होता देख कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार व श्रवह कुमार वहां से निकल गये। जिसके बाद ग्रामीण और हंगामा करते हुए टीका लगा रही स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सीमा भारती व शोभा कुमारी को पंचायत भवन के मुख्य द्वार को बंद कर दोनों को बंधक बना लिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं व पुरुषों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटने लगे। 

जानकारी के अनुसार उक्त वैक्सीनेशन सेंटर पर फर्स्ट और सेकेंड डोज के लाभार्थियों के लिए 400 वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर लगभग एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ पहुची थी। भीड़ में उपस्थित महिलाएं और पुरुष वैक्सीन कम होने की सूचना पर पहले हम, पहले हम करके हंगामा करने लगे और व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने लगे। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन का कार्य बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दल बल के साथ तरैया थाने की पुलिस  ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा स्वास्थ्य कर्मियों उनसे मुक्त कराया। 

वैक्सिनेशन कार्य में असुविधा देख कार्य बंद कर स्वास्थ्य कर्मी पुलिस के सहयोग से सुरक्षित रेफरल अस्पताल तरैया पहुची। रेफरल अस्पताल तरैया के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख़्तर जिलानी ने बताया कि पंचायत भवन चंचलिया में लोगों के हंगामा के कारण 400 डोज में से 120 लोगों को ही टीका लग पाया है। लोगों को भी थोड़ी धैर्य रखनी होगी और कर्मियों का सहयोग करना होगा। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, सभी व्यक्तियों को बारी-बारी से टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करने की अपील की है।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज

तरैया में 1600 लोगों ने लिया टीका, 230 लोगों का हुआ जांच

बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, स्कूल-मॉल-सिनेमा हॉल खोलने को लेकर सरकार का निर्णय

मसरख में वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों की उमरी भीड़, पुलिस के काफी मशक्कत से 250 लोगो को दी गई वैक्सीन

पानापुर में वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर किया हंगामा

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Panapur: सहकारिता मंत्री को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

तेज रफ्तार डम्फर ने एक युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

आपसी विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल, प्राथमिकी दर्ज

जालसाजी कर दूसरे की जमीन बेच डाली, प्राथमिकी दर्ज

तरैया में सहकारिता मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments