मांझी, सारण। थाना क्षेत्र के कटोखर गांव के समीप नरवन के मौलापुर चंवर के एक कुएं से सोमवार को मांझी पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। शव मिलने की खबर के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार उक्त कुए से बदबू आने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस पहुंच कर देखा तो कुएं में एक महिला का शव पड़ा हुआ था। जिसके सर जाने के कारण काफी दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उक्त महिला का कहीं और हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से यहां ला कर फेंक दिया गया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भी शव होने की बात चर्चा में आई थी।
अन्य खबरे:
खुले स्कूल के ताले ,छात्रों की उपस्थिति नगण्य ।
भारत रत्न एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की पुण्य तिथि मनाई गई।
सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन शव बरामद
सिवान के दरौंदा में ट्रीपल मर्डर, एक सनकी व्यक्ति ने पत्नी, सास, ससुर को धारदार हथियार से काटा
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
सड़क किनारे लगे सांकेतिक बोर्ड से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

0 Comments