● विकास कार्यों का किया जाएगा प्रचार प्रसार और संगठन को किया जाएगा मजबूत- सुशील
News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व माधोपुर पंचायत के मुखिया सुशील कुमार सिंह को जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में एक समारोह में पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधाचरण साह ने उन्हें प्रदेश महासचिव का भार सौंपा तथा उनका स्वागत किया। पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री साह ने प्रदेश महासचिव का भार सौंपते हुए कहा कि श्री सिंह जदयू के एक कद्दावर व जमीनी नेता हैं। इनको प्रदेश महासचिव बनाए जाने से पार्टी व संगठन और मजबूत होगा। वही पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पंचायतों में जो भी विकास किया गया है, उसका जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही संगठन को और मजबूत किया जाएगा। तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व माधोपुर पंचायत के मुखिया श्री सिंह को पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है और कहा है कि इनका प्रदेश महासचिव बनाया जाना तरैया वासियों के लिए गर्व की बात है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मनीष सिंह, मिथिलेश सिंह, राजेश मांझी, दिलीप सिंह, सुदीश राय, अजीत साह, अभिषेक कुमार सिंह, मनी प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।
अन्य खबरे:
सीआरपीएफ जवान का पार्थिक शरीर पहुचते ही गमगीन हुआ माहौल
मसरख में इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट काट कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी
तरैया में वैक्सिनेशन सेंटरों पर लोगों की जुट रही भीड़, कम पर जा रहे है वैक्सीन
तरैया: हृदयाघात से आशा कार्यकर्ता की मौत
पानापुर: नवपदस्थापित बीडीओ को किया सम्मानित
मशरक:शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, शादी का दबाव देने पर हो गया फरार
सारण के दो बच्चों का अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का नि:शुल्क सर्जरी, फ्लाइट से हुए रवाना
मढ़ौरा के ताल पुरैना में 30 एकड़ जमीन पर बनेगा जेल, सरकार लीज पर लेगी जमीन
मढ़ौरा: नाला जाम रहने से सब्जी बाजार रोड में लगा घुटना भर पानी

0 Comments