News24Bihar:
सारण, छपरा। सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने अपराध नियंत्रण, अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 2 वर्षों की पदस्थापना की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की बड़े पैमाने पर तबादला की है। एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य हित में सारण में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पदस्थापित 84 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर उक्त स्थान पर योगदान देने का निर्देश जारी किया है। जिले में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों की तबादला विधि व्यवस्था को संधारण करने के उद्देश्य से किया गया है। बता दें कि सोनपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा को एकमा थाना के अनुसंधान, दिघवारा थाना अनुसंधान में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र राम को एकमा थाना अनुसंधान और मलखाना, नगर थाना के विधि व्यवस्था शाखा में पदस्थापित प्रदीप कुमार मुखर्जी को एकमा थाना के विधि व्यवस्था में पदस्थापित किया गया है। डोरीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद को एकमा थाना के विधि व्यवस्था, नयागांव थाना के अनुसंधान व मलखाना प्रभारी सुनील कुमार को खैरा थाना के अनुसंधान व थाना लेखक बनाया गया है। परसा थाना के विधि व्यवस्था शाखा में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उमाकांत यादव को इसुआपुर थाना के विधि व्यवस्था शाखा में, डोरीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुनील प्रसाद सिंह को बनियापुर थाना के अनुसंधान पर शाखा, सोनपुर थाना के अनुसंधान में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राधामोहन पंडित को बनियापुर थाना के अनुसंधान शाखा में पदस्थापित किया गया है। सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना में पदस्थापित 84 सहायक निरीक्षक तथा पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला किया गया है उन्हें 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापना के स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
अन्य खबरे:
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस
सांप के साथ दोस्ती करना पर गया भारी, जान गवा कर चुकानी पड़ी कीमत
गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, मचा कोहराम
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
दो लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
बीएसएफ जवान की हजारीबाग में हार्टअटैक से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
तरैया में ट्रक से 150 गैलन में छह हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज
तरैया के सीआरपीएफ जवान की छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान ह्रदयाघात से मौत

0 Comments