News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड मुख्यालय की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में गुरुवार की अहले सुबह इलाज के दौरान एक महिला की मौत से अफरा तफरी का माहौल हो गया और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार मृतिका फरीदनपुर गांव निवासी रंजीत रावत की 33 वर्षीय पत्नी माला देवी बताई जाती है। मृतिका के ससुर सामा राउत ने बताया कि बुधवार को पतोहू के पेट में दर्द होने की शिकायत पर उक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चेदानी का ऑपरेशन करना पड़ेगा और इसके लिए 12 हजार रुपये खर्च आयेगा।
बाद में बोले कि पेट में दो पथरी भी है। इसका ऑपरेशन बोलकर 5 हजार और लिया। इस तरह हमलोगों ने कुल 17 हजार रुपये जमा किये और ऑपरेशन हुआ। लेकिन आज सुबह 03:00 बजे के करीब मेरी पतोहू की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मृतिका के गांव से सैकड़ों लोग अस्पताल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देखकर डॉक्टर समेत सभी अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए और अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य मरीज भगवान के भरोसे रह गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तरैया थाने को सूचित किया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थिति का जायजा लेने के बाद परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने को कहा तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई। सामचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।
अन्य खबरे:
नाला को बिना साफ कराए राशि उठा लेने का किया शिकायत
सभी धार्मिक संस्थानों के जमीनों का ब्योरा बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पोर्टल पर डाला जाएगा
अरुणाचल में सहिद हुए मसरख के लाल, गांव में मचा कोहराम
दाउदपुर के डीएससी आर्मी में पोस्टेड जवान की पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना मौत
बाइक से बाजार जा रहे दुकानदार की हसुली से गर्दन रेत कर हत्या
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार



0 Comments