परसा, सारण : दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा भुआल गांव में साजिश के तहत मंगलवार की शाम एक युवक की हसुली से गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान दरिहारा भुआल गांव निवासी सहदेव सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ बुधन सिंह के रूप के की गई है। वह गांव में ही किराना का दुकान चलाता था। युवक किसी काम से बाइक से दरिहारा सागर बाजार जा रहा था। तभी अचानक दरिहारा ठाकुरबाड़ी के समीप पहले से घात लगाए बैठे तीन-चार लोगों ने युवक को रोक कर उसके साथ मारपीट करना शुरू किया उसके बाद युवक ने जब विरोध किया तो एक व्यक्ति ने तेज धारदार हसुआ से गर्दन पर वार कर दिया। जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौका देखकर फरार हो गये। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। हत्या का कारण पता नहीं चल सकता है। परिजनों द्वारा युवक की हत्या को लेकर दरिहारा गांव के ही परमेश्वर सहनी और कृष्णा सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दोनों अभियुक्त रिश्ते में बाप-बेटे हैं। दोनों नामजद अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस ने घर पर छापेमारी की तो पता चला कि सभी परिजन घर छोड़ कर फरार है। पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है। वही क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक बाइक से कही जा रहा था, तभी पेड़ से डाली काट रहे व्यक्ति से हसूली छूट गई और युवक के गर्दन पर जा गिरा। जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन सदर हॉस्पिटल हाजीपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं इस घटना से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
अन्य खबरे:
खुशखबरी: छपरा मसरख महाराजगंज सिवान थावे के बीच चलेंगी ट्रेन
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही गाँव के चौपालों में चुनावी मंथन शुरु
खदरा नदी पर निर्माणधीन पुल के डायवर्सन से नहीं हो रहा पानी का निकासी, दर्जनों गांव हुआ जलमग्न
25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत
सारण एसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
हाई स्कूल के हेडमास्टर को छात्रों ने पहले बंधक बनाया फिर धून दिया
अब महंगा हुआ सरसों का तेल : बिहार में 40 लाख का तेल लूटकर भागे लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0 Comments