Ad Code

Responsive Advertisement

अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे के एक मकान में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

 

● ट्रक चालक घायल और मकान क्षतिग्रस्त

News24Bihar:

मसरख (सारण) : मसरख महम्मदपुर एसएच 90 सड़क पर मसरख थाना के सटे उत्तर रामघाट दलित टोला में मंगलवार की मध्यरात्रि में एक अनियंत्रित ट्रक सडक किनारे स्थित मकान में घुस गया। परिवार के सभी सदस्य मकान के अंदर ही सोए हुए थे। ट्रक के काफी गति होने के कारण अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़ते हुए करकटनुमा मकान का सेड तोरते हुए छतदार मकान में घुस गया। जिसे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।वही मकान के आगे सो रहे परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ  जमदार अजय कुमार सिंह पुलिस बल  के साथ पहुंच ग्रामीणों के मदद से ट्रक के अंदर फसे ट्रक चालक को निकाल कर घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मसरख में भर्ती कराया गया।वही क्षतिग्रस्त ट्रक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया, क्षतिग्रस्त मकान में पीड़ित की पहचान रामघाट दलित टोला गांव निवाशी स्वर्गीय दसा माँझी के दो पुत्र ब्रमदेव मांझी और धर्मदेव माँझी के रूप में हुई। वही घायल ट्रक चालक मोतिहारी जिले के गढ़ना केसरिया गांव निवाशी स्वर्गीय गाया राय के पुत्र नवल राय के रूप में हुई।

घटना के बारे में पीड़ित ब्रमदेव माँझी ने बताया कि रात्रि में दोनों भाइयों का परिवार खाना खाकर बारिश के कारण करकनुमा मकान में सोए हुए थे। कि बारह बजे के मध्य रात्रि में राजापटी के तरफ से छपरा की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क छोड़ कर  करकटनुमा के सेड को तोरते हुए  पक्का मकान छतदार मकान में घुस गया। जिसे मकान का छत क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया। ट्रक की आवाज सुनकर परिवार के लोगो की चिल्लाने लगे। आवाज पर आस पास के लोगो के मदद से सेड में दबे लोगो को बाहर निकाला गया। मकान के अंदर टीबी, वर्तन, फर्नीचर, कपड़ा, और खाने का सामान सभी दब कर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें लाखो रुपये से ज्यादा की सम्पति क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रताल कर रही है।


Subscribe Our YouTube Channel

अन्य खबरे:

तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

मनोज राय पोखरेड़ा के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित, निकटतम प्रतिद्वंदी को 56 मतों से किया पराजित

इसरौली पैक्स केअध्यक्ष सहित सात पद के लिए काउटिंग शुरु रात ग्यारह बजे तक रिजल्ट की उमिंद

थाना से भागी गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पति ड्यूटी में था इधर पत्नी घर से हो गई फरार

पोखरेड़ा पैक्स निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न, 65% हुआ मतदान

नहाने के दौरान नदी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

15 सीट पर सात ही पहुंचे काउसलिंग में अंग्रेजी ऊर्दू रहा नील

सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्ची की मौत


Bihar 

Saran  

Taraiya            

Tech        

Corona

Post a Comment

0 Comments