मढ़ौरा । थाना क्षेत्र के शिल्हौड़ी पश्चिम टोला निवासी सुभाष साह की पत्नि को सर्प ने रविवार को जहरीले साप ने दंश लिया । महिला को आनन फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल मढ़ौरा ले जाया गया । लेकिन ईलाज से सुधार नही होने पर चिकित्सकों ने छपरा रेफरकर दिया । महिला का छपरा सदर अस्पताल पहुंचने से ही रास्ते में मृत्यु हो गई। घटना के बाद युवाओं की एक टीम समाजसेवी धनंजय कुमार के नेतृत्व में उक्त जहरीले सांप को ढ़ूढ़ने में जुट गयी । घंटों तलाश के बाद सांप को युवाओं ने ढ़ूढ़ लिया और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उसे मार दिया । युवाओं ने कहा की पहले वे सांप को काबू में करने का प्रयास किए लेकिन सांप का तेवर हमलावर था । सांप के अत्याधिक जहरीला संभावित खतरा लेकर उसे मार दिया गया ।
अन्य खबरे:
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन
75वें स्वतंत्रता दिवस पर मढ़ौरा बीडीओ ने कबूतर उड़ाकर दिया अमन का संदेश
घर से बाजार गई किशोरी नही पहुंची घर
22 रिक्ति पर मात्र 6 का हुआ काउंसिलिंग, 16 पद रह गए खाली
मढ़ौरा सरकारी आईटीआई में सुजुकी मोटर करेगी कैम्पस सलेक्शन
तीसरे दिन मिला किशोर साहिल का शव, देखने को उमड़ी भीड़

0 Comments