Ad Code

Responsive Advertisement

भागवतपुर में कैंसर पीड़ित से मिले विधायक, सरकारी सहायता का दिया भरोसा

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव में सोमवार को तरैया विधायक जनक सिंह ने कैंसर मरीज मुकेश सिंह व उनके परिजनों से मुलाकात किया। भागवतपुर के पूर्व सरपंच राजेश कुमार उर्फ राजू सिंह के सूचना पर पहुंचे तरैया विधायक जनक सिंह ने मरीज के इलाज व ऑपरेशन के लिए सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।

उन्होंने दूरभाष पर संबंधित पदाधिकारियों से बात की। विधायक श्री सिंह ने इलाजरत कैंसर पीड़ित के राशन कार्ड के लिए भी मढ़ौरा एसडीओ से बात की और उनका राशन कार्ड बनाने की बात कही। जिसके बाद उनका राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 

पूर्व सरपंच श्री सिंह ने बताया कि मुकेश सिंह विगत कई महीनों से बीमार हैं और उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। उन्हें कैंसर का शिकायत है। जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थानीय विधायक से इस मुद्दे पर बात की। विधायक ने उनकी बात की सुधि ली और सोमवार को वे रोगी से मिलने भागवतपुर पहुंच गए।

उन्होंने कैंसर पीड़ित मुकेश सिंह और उनके परिजनों से मुलाकात की तथा सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, उज्जवल सिंह, दिग्विजय सिंह, राजू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments