News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भटौरा गांव स्थित यादव टोला में रविवार की सुबह धान की रोपनी के लिए बिचरा उखाड़ने गए 45 वर्षीय किशुन राय की गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। बताया जाता है बिचरा उखाड़ कर उसे पानी में रखने तथा हाथ पैर धोने गड्ढे के पास गए कि एकाएक उनका पैर फिसल गया और वे गड्ढे में गिर गए।
बधार में स्थित यह गड्ढा काफी गहरा है। इस गड्ढे से लोग मिट्टी खोदकर दूसरे काम में लगाए हैं। ग्रामीण गड्ढे में शव को खोजते रहे। लेकिन गढ्ढा गहरा होने के कारण शव नहीं मिल रहा था। करीब एक घंटे के बाद ग्रामीण शव को खोजने में सफल रहे। शव मिलने के बाद रुदन क्रंदन शुरू हो गया। उनकी पत्नी व बच्चे दहाड़ मार कर रोने लगे। शव देखने के लिए गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरिक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी।
अन्य खबरे:
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब किया बरामद
छपरा में शराबी पिता को पुत्र ने भिजवाया जेल
सिसवां में घर में बिजली ठिक करने में करंट लगने से युवक की मौत



0 Comments