Ad Code

Responsive Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से चाचा-भतीजे घायल, इलाज के दौरान चाचा की मौत

 

News24Bihar:

तरैया, सारण : थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर एसएच-104 स्थित फुटानी बाजार के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चाचा-भतीजे घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्ति भलुआ शंकरडीह गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध रामदास दास व इनके भतीजे राजकिशोर दास उर्फ भोला का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया। जहां वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल भोला ने बताया कि फुटानी बाजार के पास बाईक खड़ी कर गाय खरीदने के लिए उसके साथ चाचा सड़क पार कर ही रहे थे कि तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उनलोगों को ठोकर मार दिया। जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुचाया गया। जहां उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों से छपरा सदर अस्पताल रेफ़रल कर दिया। वही इलाज के दौरान उसके वृद्ध चाचा रामदास दास की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments