News24Bihar:
मढ़ौरा।
ग्रामीण क्षेत्र में पली पढ़ी एक युवती नेअपनी इच्छाशक्ति से कामयाबी तक का सफर तय किया है । रिटायर्ड बैंककर्मी सुरेंद्र प्रसाद सिंह और शोभा देवी की पुत्री रिसर्च स्कॉलर रही अनुपमा को दिल्ली की एक बड़ी दवा कम्पनी ने केमिस्ट के लिए चुना है। अनुपमा ने आईआईटी मुंबई से रसायन शास्त्र विषय में अभी हाक ही में पीएचडी की उपाधी को हासिल किया था । अपनुमा की इस उपलब्धि में बड़ी बात यह है की उसने ग्रामीण क्षेत्र में पढ़कर अपने को सफलता तक पहुंचाया है जो अन्य के लिए एक आदर्श के रुप में है । अनूपमा ने प्रारंभिक शिक्षा मढ़ौरा नगर के मिडिल स्कूल और माध्यमिक शिक्षा हाई स्कूल मढ़ौरा से जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई अनुदानित पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज मढ़ौरा से पूरी हुई थी। स्नातक की डिग्री अनुपमा ने मगध महिला कॉलेज पटना से प्राप्त किया था । स्नातकोत्तर की पढ़ाई उन्होंने साइंस कॉलेज पटना से पूरी की थी । बाद में अनुपमा ने नेट की परीक्षा 2014 में जबकि गेट परीक्षा में 2015 में निकालने में सफल रही । उन्होंने आईआईटी मुंबई से हाल ही में रसायन शास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की। अनुपमा के पीएचडी की डिग्री मिलने के बाद दिल्ली की दवा बनाने वाली कंपनी जुब्लीयंट ने शोध प्रतिभा से प्रभावित होकर केमिस्ट की नौकरी का ऑफर किया जिसे अनुपमा ने स्वीकार कर लिया। अनुपमा ने बताया कि वे कि वे भविष्य में एप्लीकेशन बेस्ड रिसर्च करना चाहती हैं ताकि देश के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके । उन्होने यह भी बताया कि इच्छा शक्ति हो तो अपनी मंजील को पाना मुश्किल नही है । जरुरत इस बात की है की परिजन का सपोर्ट मिले और लक्ष्य मंजील पर केन्द्रीत हो । अनुपमा की सफलता पर परिजन खुश है वही अन्य से उसे बधाईयां मिल रही है ।

0 Comments