Ad Code

Responsive Advertisement

अटकलो के बीच मढ़ौरा बीडीओ ड्युटी पर हुए वापस


  News24Bihar:

मढ़ौरा । 

मुखिया और बीडीओ के बीच चल रही गतिरोध के बीच बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपना काम शुरु कर दिया है । बता दे की बीडीओ 24 सितम्बर से छुट्टी पर जाने की बात कह दी थी । बीडीओ ने दस दिन की अपनी छुट्टी का आवेदन जिलाधिकारी को भेज सरकारी मोबाइल सीओ को सौप दिया था । इधर छुट्टी पर निकले बीडीओ साहब की छुट्टी को डीएम ने अस्वीकार कर दिया है । छुट्टी अस्वीकृत होने की स्थिति में बीडीओ को वापस लौट आना पड़ा । मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल सोमवार को पुन कार्यालय में पहुंच कार्यो को पुरा करने में लग गए है। 

बता दे कि बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल  24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक की छुट्टी के लिए डीएम को पत्र भेजा है ।‌ छुट्टी पर जाने का कारण मुखिया बीडीओ के बीच चल रहे तनाव को बताया जा रहा था ।  पंचायत चुनाव के बीच बीडीओ का अचानक छुट्टी पर जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।बीडीओ द्वारा डीएम साहब को भेजी गई आवेदन में कहा गया था कि वे अत्याधिक तनाव और मां की अस्वस्थता के कारण चिंतित रह रहे है । पिछले कुछ दिनों से अत्याधिक तनाव और परेशानी से भी गुजर रहे हैं । इन कारणों से दस दिन की छुट्टी को स्वीकृत करने की मांग की थी । ताकि वह अपने को मांनसिक रूप से मजबूत कर सके और कुछ विपरित हो चली परिस्थितियों को ठिक कर सके । इधर पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने बीडीओ की छुट्टी को रद्द करते हुए काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया था ।

Post a Comment

0 Comments