News24Bihar:
मढ़ौरा ।
थाना क्षेत्र के धार मावली मैं स्पीरिट बरामदगी को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में एक छह चक्का ट्रक से 35 लीटर का 62 गैलन, एक पिकअप से तीन गैलन, बोलेरों से चार गैलन, एक स्कूटी से एक गैलन कुल 2450 लीटर स्पीरिट की बरामदगी की बात कही गई है। अवैध शराब की खरीद बिक्री के आरोप में भुवालपुर निवासी उमेश राय, साहब राय, मिथिलेश राय उर्फ साधु, प्रदीप राय और पोझी भुआलपुर निवासी राकेश कुमार राय तथा ट्रक, पिकअप बोलेरो और स्कूटी के चालक और वाहन मालिक को आरोपित किया गया है ।

0 Comments