News24Bihar:
पानापुर(सारण) : एक माह पूर्व धेनुकी गांव से गायब युवती को पुलिस ने मढ़ौरा से बरामद कर लिया। मालूम हो कि धेनुकी गांव निवासी युवती की मां सुनीता देवी ने पानापुर थाने में शादी की नीयत से अपनी पुत्री के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमे आधे दर्जन लोगों को नामजद किया था। इस मामले में नामजद मांझी थाना क्षेत्र के कुर्दभलुआ निवासी इस्लाम नट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि बरामद युवती को 164 के बयान के लिए छपरा भेजा गया है।

0 Comments