News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के जयथर गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध पीड़ित महिला चम्पा देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि केदार राम, शिवनाथ राम, दीना राम, चम्पा देवी, गायत्री देवी, फोकु राम गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिये। बचाने आयी बहू मीरा देवी तो उसे भी मारपीट कर उसके कपडड़े फाड़ दिया। मारपीट के दौरान गले से मंगलसूत्र नोच लिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments