News24Bihar:
तरैया, सारण। तरैया थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार मे जमीनी विवाद सम्बंधित मामलों का स्थानीय स्तर पर निष्पादन किया गया। जनता दरबार में कुल पांच मामले आये, वही पहले से लंबित मामले में वादी और प्रतिवादी पक्ष उपस्थित नहीं होने की स्थिति में थाना स्तर से नोटिस किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने बताया कि जमीनी विवाद के मामलों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर करने के लिए सरकार द्वारा थाना स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है। समय-समय पर जनता दरबार के आयोजन को प्राथमिकता देने की बात होती रही है। आगे उन्होंने बताया कि जनता दरबार में कुल पांच मामले सामने आये। जिन्हें जांच के लिए सम्बंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास भेज दिया गया है, जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी और इस संबंध में वादी एवं प्रतिवादी पक्ष को उपस्थित होने के लिए कहा जायेगा।

0 Comments