Ad Code

Responsive Advertisement

महिला को डायन का आरोप लगाकर निवस्त्र करने का किया प्रयास



बचाने आए वृद्ध सा ससुर को भी किया जख्मी 

News24Bihar:

मढ़ौरा ।

गौरा ओपी क्षेत्र के घोड़ा में एक महिला को डायन के आरोप में निर्वस्त्र और मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है घटना को लेकर जख्मी महिला गुड़ा निवासी हेम नारायण राय की पत्नी की लालच ही देगी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है प्राथमिकी में  उसी गांव के सिकंदर राय, अशोक राय,  इंपू देवी, शिव रतिया देवी, रतिया देवी को आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा है कि पिछले 23 सितंबर को सभी आरोपी लाठी डंडा फिर से लेकर सुबह सुबह उसके दरवाजे पर आ कर गाली गलौज करने लगे । सिकेन्द्र राय उसके घर के भीतर पहुंच गए और उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले आएं । गाली देते हुए कहा कि तुम जादू टोना करती हो, आज तुम डायन मंत्र करके दिखाओ मै तुम्हे जान से मार दूंगा। सिकेन्द्र राय ने उसकी इज्जत आबरू लूट लेने की भी बात कही । वह गिरगिराती रही लेकिन वह लोग अपनी मनमानी करते रहे । इस दौरान आरोपी ने गलत नियत से उसे निर्वस्त्र कर दिया । उसके जोर-जोर से चिल्लाने पर उसके बुढ़े ससूर विश्वनाथ राय और सास शनिचरी देवी ने पहुंचकर उसके शरीर ढकने का प्रयास करने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया । बाद में अगल बगल के लोग के जमा होने पर वह घर के भीतर से लुटे सामान को लेकर भाग निकले ।

Post a Comment

0 Comments