Ad Code

Responsive Advertisement

मकान निर्माण के दौरान घायल व्यक्ति को उपचार के लिए आर्थिक सहायता की दरकार, ठेले पर रख बच्चों ने मांगी मदद


 News24Bihar:

मसरख (सारण) : गरीबी किसी अभिशाप से कम नहीं होती, अगर इसी बीच किसी पर बीमारी का बोझ पड़ जाए तो वह पूरा बिखर कर रह जाता है। ऐसे में समाज का दायित्व बनता है कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जाएं। अपने परिवार का मजदूरी कर भरण पोषण करने वाले को क्या पता कि उसके अपने ही उसके इलाज के लिए भीख मांगेंगे। ऐसा ही एक घटना सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के कोनहवा गांव में शंकर महतो के पुत्र सुनील महतो का है। सुनील महतो मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसी दौरान कवलपुरा गांव में मकान का छज्जा तोड़ने के दौरान वह गिरकर गंभीर रूप से घायला हो गया। घायलवस्था में इलाज के लिए उसे छपरा ले जाया गया जहां इलाज तो हुआ। पर पैसों के अभाव में सही इलाज नही हो पाया और घर में मरने को मजबूर हो गया। पिछले छः महीने से वह चल फिर नहीं सकता है, चौबीस घंटे बिस्तर पर हुआ है। अस्पताल के चिकित्सक उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की जरूरत बताते हैं। मगर परिवार वालों की आर्थिक स्थिती इतनी ठीक नहीं थी कि वह किसी बड़े अस्पताल में उसका अच्छा से इलाज करा सकें। इसलिए सुनील के बच्चों ने उसे ठेले पर रख लोगों से आर्थिक मदद के लिए घूम घूम कर मदद मांग रहें।

Post a Comment

0 Comments