Ad Code

Responsive Advertisement

नगरा में कुल 15 केन्द्रों पर आयोजित होगा टीकाकरण मेगा कैंप, सभी तैयारियां पूरी


बीडीओ ने संबंधित कर्मीयों के साथ बैठक कर दी जानकारी

News24Bihar:

नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के संभावनाओं को देखते हुए  टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया। इस बाबत बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन ही कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसको देखते हुए 10 पंचायतों में 15 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों के साथ साथ कोविड-19 टीकाकरण के दूसरा डोज से वंचित लोगों को भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केन्द्रों पर टिका लेने वाले लोगों को होने वाले असुविधा देखते हुए प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक एएनएम के साथ दो- दो डाटा एंट्री आपरेटर को कार्य क्षेत्र में लगाया गया है। इस बार टीकाकरण मेगा कैंप का सफल आयोजन को ले पंचायत क्षेत्र के विकास मित्र, आवास सहायक, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक को अपने अपने पंचायत से दस-दस लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर केन्द्रों पर लाने की जिम्मेवारी बीडीओ ने दी है। उन्होंने ने बताया कि हर हाल में सबसे 8 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जानी है। टीकाकरण केन्द्रों पर आवश्यक उपस्कर की व्यवस्था के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को बोल दिया गया है। वहीं टीकाकरण केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रण करने व विधि व्यवस्था को संभालने को ले खैरा थाना व नगरा ओपी प्रभारी को कहा गया है। प्रखण्ड के स्वास्थ्य प्रबंधक ओमप्रकाश ने बताया की केन्द्रों पर सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला से कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप का आयोजन के लिए 4 हजार वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिनमें 3 कोविडशील्ड तथा एक हजार को वैक्सीन मिला है। इसके लिए प्रखण्ड के दस पंचायत में कुल 15 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया

 है जो इस प्रकार है:-


1. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाड़ी धोबवल।

2. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धूपनगर मुरार छपरा

3. उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर

4. प्राथमिक विद्यालय कोरेया

5. प्राथमिक विद्यालय शाहपुर

6. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर

7. दूरसंचार भवन खैरा (कृष्णा चौक)।

8. प्राथमिक विद्यालय माया टोला

9. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 मानपुर

10. प्राथमिक विद्यालय साहीमपुर (डुमरी)।

11. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 राजपाल टोला।

12. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा।

13. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालूपुर

14. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-36 माली टोला बन्नी (कादीपुर)।

15. प्राथमिक विद्यालय हिंदी, नगरा बाजार।

Post a Comment

0 Comments