Ad Code

Responsive Advertisement

पति पत्नी के बीच के झगड़े को थाना परिसर में पुलिस और पंचों ने सुलझाया

 

News24Bihar:

मशरक( सारण)मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी लड़के के पक्ष के द्वारा 4 सितंबर को लड़की पक्ष गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के बसावन राम वगैर के द्वारा मारपीट करने के संबंध में मशरक थाना में एक आवेदन दिया गया था। मामला था कि महम्मदपुर गांव निवाशी बसावन राम अपनी लड़की रेणु कुमारी की शादी लखनपुर गांव निवाशी स्वर्गीय वकील राम के पुत्र साहेब राम से 27 मई को हिन्दू ऋतु रिवाज के अनुशार हुई थी।शादी के बाद आपसी रंजिश के कारण पति पत्नी से झगड़े की नौबत आ गई ।उशी क्रम में दहेज में दिए समान को लड़की पक्ष वाले लड़का पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे और कुछ कारण वस आपस मे मारपीट हो गई।जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।यह विवाद मशरक थाना में पहुंच गया।स्थिति को गंभीरतापूर्वक। देखते हुए दोनों पक्षो के पंचों ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार के मौजूदगी में समझौता कराया गया। पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने दोनों पक्षो को समझाया बुझाया ।विवाद को खत्म कराया ।लड़का पक्ष वालो के द्वारा पंचों से कह सुनकर दहेज में दिए समान को वापस कराया गया।और दोनों पक्षो से सहमती पत्र र हस्ताक्षर कराकर थानाध्यक्ष को दिया गया।जिसे भविष्य में कोई बात की झंझट नही रहे।

Post a Comment

0 Comments