News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में घायल महिला की शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका भटगाई वृत निवासी संजीव राय की 27 वर्षीय पत्नी सुमन देवी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार महिला शनिवार की दोपहर में किसी व्यक्ति के साथ बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। वापस लौटने के दौरान नारायणपुर बाजार शिव मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में ठोकर मार दी। जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। हालांकि महिला को काफी गहरी चोट लगी हुई थी।
ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में दोनों को निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कराया गया। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को पटना रेफर कर दिया। पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतिका को दो पुत्री एक 5 वर्ष व 1 वर्ष है। तथा उसके पति हरियाणा में रहते हैं।
अन्य खबरे:
तरैया में एक सप्ताह बाद घटने लगा बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी, लोगो ने ली राहत की सांस
घटने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस।
परिजन से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
नारायणपुर में अखंड अष्टयाम प्रारंभ, निकला भव्य कलश यात्रा
बाढ़ के पानी के दबाव से माधोपुर जमीनदारी बांध में रिसाव शुरू, मरम्मत कार्य में जुटा विभाग
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही


0 Comments