Ad Code

Responsive Advertisement

एसडीओ ने आईसीडीएस पोषण माह में कर्मियों को दिलाई शपथ


 News24Bihar:

मढ़ौरा । 

आंगनवारी पोषण माह पर एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने पोषण परामर्श केन्द्र की स्थापना और कर्मियों को शपथ दिलाई । नगर पंचायत के सभागार में एसडीओ ने अनुमंडल के सभी सीडीपीओ और पर्यवेक्षिक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।  इस दौरार राष्ट्रीय पोषण माह 2021 को लेकर  पोषण परामर्श डेस्क की स्थापना की । एसडीओ ने सभी सीडीपीओ और कर्मियों को ईमानदारी से काम करने और बच्चों को कुपोषणमुक्त करने की दिशा में अभियान चलाने की शपथ दिलाई । इस दौरान अनुमंडल के प्रखंड के सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे । 


क्या है पोषण माह अभियान

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 1 से 15 सितंबर तक वृद्धि निगरानी का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, अपने आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के शून्य से छह वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई की माप करेंगी । बच्चों के पोषण स्तर के अनुसार सामान्य, कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जायेगी ।

                     16 से 23 सितंबर के दौरान जिला स्तर पर पोषण संबंधी समन्वय समिति की बैठक एवं पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बोतल से दूध पिलाने मुक्त गांव घोषित करने के अभियान और कृमि नाशक अभियान शुरु होगा।



           24 से 30 सितंबर तक खाद्य सामग्रियों की दुकानों में पोषण सुरक्षा मानकों की जांच होगी। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर रेफ़रल अस्पताल भेजने का अभियान चलाया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments